1 of 1 parts

स्वरा भास्कर स्किन केयर ब्रांड का विज्ञापन करेंगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2019

स्वरा भास्कर स्किन केयर ब्रांड का विज्ञापन करेंगी
नई दिल्ली। स्किन और इंटिमेट केयर ब्रांड नाम्या स्किनकेयर ने अपने उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को चुना है। स्वरा ने एक बयान में कहा, "इसके माध्यम से मुझे युवा और निडर भारतीय लड़कियों से जुड़ने का इंतजार है जो इन उत्पादों के साथ अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगी और एक नए स्वस्थ जीवन के रास्ते आगे बढ़ेंगी।"
नाम्या ने स्वरा को उनकी खूबसूरती, नारीत्व और स्पष्टता के साथ अपनी बात रखने के लिए चुना है।

नाम्या स्किनकेयर के निदेशक करण गुप्ता ने कहा, "स्वरा भास्कर ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्होंने रूढ़ियों को तोड़ा है और जीवन की वास्तविकताओं के बारे में उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। उनका स्टाइल, उनकी निर्भीकता और उनका दृष्टिकोण कुछ ऐसा है जिसका लाभ ब्रांड उठाना चाहता है।" (आईएएनएस)

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Swara Bhaskar , skin care brand, स्वरा भास्कर

Mixed Bag

Ifairer