प्यार से मीठी और कोई डिश नहीं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2013
आप बहुत तनाव में है या फिर डिप्रेशन हैं तो इसके लिए किसी भी प्रकार की दवा न लें आप आराम से बैठ कर प्यार का सहास लीजिए। कुछ देर नियंत्रण करने की गजब की ताकत देता है। रक्त कोशिकाओं में एंड्रोफिन हारमोन बनते हैं और मन सुख का अनुभव करने लगता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि महिलाएं जब अपने पति के साथ शारीरिक और भावनात्मक तौर पर जुडी हैं तो संसर्ग का आनंद लेती है उनकी बॉडी में इस्ट्रोजन हारमोन की दोगुनी मात्रा बढ जाती है। जिससे उनकी स्किन चमकीली तथा बालों को मुलायम बनाए रखता है। प्यार से आपका आत्मविश्वास मजबूत होता है जब पति के साथ आप खुद संतुष्टि रहेंगी तो विवाहिक जीवन की सभी समस्याओं और परेशानियों से लडने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी और आपका आटङमविश्वास दुगना हो जाएगा।