कुरकुरी रसीली जलेबी बनें आसानी...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Nov, 2016
बनाने की विधि-: एक बर्तन में चीनी और पानी मिलाकर गरम होने के लिये रख
दीजिये, चीनी घुलने तक चाशनी को पका लीजिये, अब इस चाशनी में केसर की
पत्तियां डालदें और धीमी आंच पर 2 मिनट उबलने दीजिये, इस तरह हल्ही चिपकने
वाली 1 तार की चाशनी बना कर तैयार कर लीजिये।
जलेबी बनाने के लिये कढाई अलग तरीके की होती है। वह ज्यादा चौडा और गहरी कम होती है। जिससे जलेबी बनाने में परेशानी हो।
कढाई में घी डालकर गरम कीजिये। जलेबी बनाने के लिये एक खास कपडा होता है।
खमीर
उठे मैदा के मिश्रण को अच्छी तरह से फैंट लीजिये। अब मिश्रण को जलेबी
बनाने वाले कपडे में भरकर इसकी धार हाथ को गोल चलाते हुये कढाई में डालें।
जितनी जलेबी कढाई में आ जायेउतनी जलेबी कढाई में डाल दें। इन जलेबियों को
पलट-पलट कर गुलाबी होने तक सेके। सिंकी हुई जलेबियां कढाई से निकाल कर
चाशनी में डालें। 2 मिनट बाद चाशनी से निकाल कर प्लेट में रखें इसी तरह
सारी जलेबी तल कर चाशनी में डालकर तैयार कर लीजिए।