1 of 1 parts

ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने पिंकथॉन में महिलाओं की हौसला आफजाई की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Dec, 2019

ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने पिंकथॉन में महिलाओं की हौसला आफजाई की
मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर और फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने रविवार को पिंकथॉन में भाग लेने वाली महिलाओं की हौसला आफजाई की। मुंबई के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए में उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद दौड़ शुरू हुई।
दौड़ में काफी महिलाओं को शामिल होता देख खुश हुईं ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, कई सारे दिल, कोई 11000। ये सभी हमारे अस्तित्व, हमारे आनंद और उस खुशी को आवाज देती हुई जो हम इस धरती पर लाए हैं।

भारत में पिंकथॉन की शुरुआत मॉडल व अभिनेता और फिटनेस आईकॉन मिलिंद सोमन ने 2012 में स्तन कैंसर और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से की थी।

वहीं करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मैराथन की कई सारी तस्वीरें साझा कीं। (आईएएनएस)

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


tahira kashyap,karisma kapoor,women fitness,करिश्मा कपूर,ताहिरा कश्यप,pinkathon,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer