1 of 5 parts

डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2013

डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट
डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट
स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं है। डिफरेंट ररह के हेयरकट के लिरए आप न सिर्फ खास बल्कि बिदासं सभी नजर आ सकती हैं। समय की कमी के कारण रोज-रोज नया हेयर स्टाइन बनाना आसान नहीं है, लेकिन ऎसी हेयरकट जरूर ट्राय कर सकती हैं, जो कम समय में आपकी पर्सनेलिटी को डिफरेंट लुक दे और आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाएं। ब्यूटीशियन की मानें तो अब अधिकांश गल्र्स वर्किग हैं। वर्किग होने के कारण उनके पास टाइम की कमी होती है, साथ ही कार्पोरेट फील्ड से जुडे होन के कारण उन्हें अपने लुक पर भी ज्यादा ध्यान देना होता है। ऎसे में मल्टी लेयर, फ्यूजन और बॉब हेयर कट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	 Next
stylish haircut

Mixed Bag

Ifairer