2 of 5 parts

डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2013

डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	 डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट
डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट
मल्टी मैजिक का जादू
अगर आपके बाल थोडें लंबे है तो आप मल्टी मैजिक हेयर कट को प्रिफर कर सकती है। इस हेयरकट में आपके बालों की लम्बाई भी कम नहीं होती है साथ ही फेस के अनुसार कई तरह की हेयर स्टाइल भी आप आसानी से कैरी कर सकती है। इस हेयर स्टाइल में आप साइड लेयरिंग, फ्यूजन कट और फेस फ्रेस कट जैसे स्टाइल्स बनवा सकती है। ब्यूटीशियन अनिता कहती है, अब लंबे बाल रखना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके साथ ही बार-बार बाल संवारने का समय किसी के पास नहीं है। वैसे तो लंबे बालों में कइरतरह की हेयर स्टाइल बन सकती है, लेकिन उसके लिए समय चाहिए होता है। ऎसे में मल्टी लेयर मैजिककट बेस्ट ऑप्शन है। इसके जरिए आप एक नहीं, बल्कि कई हेयरस्टाइल आसानी से कैरी कर सकती है। इसमें साइड लेयरिंग और फयूजन कट भी काफी स्मार्ट लुक देते हैं। विशेष बात तो ये हेयर कट मॉडर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी मैच होता है।
डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	Previousडिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	 Next
stylish haircut

Mixed Bag

Ifairer