3 of 5 parts

डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2013

डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	 डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट
डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट
साइड लेयर कट
अगर आप खुद को डिपरेंट लुक में दिखाना चाहती हैं, तो बालों को साइड लेयरिंग स्टाइल दे सकीत हैं। यह हेयर स्टाइल काफी डिफरेंट लुक देगा। इसके लिए कट्स को वैट ड्रायर देकर हल्का सा सेट करने की जरूरत होती है। इस बात का खास ध्यान रखें कि बालों को उसी ओर सेट करें, जो आपको सूट करता हो। यह साइड लेयरिंग फेस को यंग लुक देने के साथ ही मॉडर्न भी बनाती है। अगर बालों पर कलर किया हो, तो यह लेयरिंग स्टाइलकाफी स्टाइलिश लुक देता है। इसलिए आप डिफरेंट कलर भी इस्तेमाल कर सकती है। फ्यूजन-फेस फे्रम कट इस कट के नाम से ही पता चलता है कि इसमें कई लेयर्स मे डिसकनेक्टेड कट्स दिए जाते हैं। गल्र्स इस हेयर कट को काफी पसंद कर रही है। इस कट को ज्यादा उपयोग आमतौर पर फैशन इंडस्ट्री, सीरियल व फिल्मों में होता है। इस हेयरकट की खास बात यह है कि इसमें बाल काफी भारी-भारी लगते हैं। फ्यूजन हेयर कट हल्के बालों वाली महिलाओं के लिए अच्छा स्टाइल है। इसके अलावा अगर आपका फॉरहेड काफी ब़डा है तो आप फेस फ्रेम हेयर कट भी ट्राई कर सकती है। साइड लेयरिंग के साथ ये बहुत अच्छे लगते हैं।
डिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	 Previousडिफरेंट दिखना है तो लें स्टाइलिश हेयरकट 	 Next
stylish haircut

Mixed Bag

Ifairer