सर्दियों में ऐसे करें आंखों की देखभाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2020
लंदन। नमी बरकरार रखने से सर्दी के मौसम में आंखों को सूखने से बचाया जा
सकता है। एक नेत्र विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी। कम नमी के कारण सर्दियों में
आंखों में सूखापन, खुजली आम समस्या है। बर्मिंघम में अलबामा विश्वविद्यालय
में नेत्र विज्ञान विभाग की एक प्रशिक्षक मारिसा लोकी के हवाले से हेल्थ
डे की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘औसतन, ठंड के मौसम में नमी कम हो जाती है।’’
उन्होंने
कहा, ‘‘इसके अलावा, अधिकांश लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों या
कार्यालयों में हीटर चलाते हैं। ऐसे में इस मौसम में हवा में नमी का स्तर
वैसे ही कम होता है, जो हीटर चलाने से और कम हो जाता है, जिससे आंखों की
नमी और उड़ जाती है।’’
इस अध्ययन में नमी बनाए रखने के तरीकों के
बारे में जानकारी हासिल की गई, ताकि सर्दियों के मौसम में कम नमी के कारण
आंखों में सूखापन का सामना ना करना पड़े।
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय