1 of 1 parts

चिकन चीज चिली टोस्ट का लें मजा ब्रेकफास्ट में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Sep, 2013

चिकन चीज चिली टोस्ट का लें मजा ब्रेकफास्ट में
यदि आप नाश्ते में टोस्ट पर वही बटर और जैम लगा कर खा-खा कर बोर हो चुके हैं तो आपको जरूरत है कुछ मजेदार और टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाने की। कभी आपने चिकन को टोस्ट पर लगा कर खाया है- जी हां, यदि रात का चिकन बच गया हो तो आप उसे बे्रकफास्ट के लिये टोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अगर आप ऑफिस जाते हैं तो यह रेसिपी केवल 15 मिनट में तैयार की जा सकती है। यह बनाने में भी आसान है और खाने में पौष्टिक तथा स्वादिष्ट है। आप इसे ओवन में या फिर फ्राइंग पैन में बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि।

�सामग्री-

ब्रेड स्लाइस 4
बटर 1 चम्मच
बचा हुआ चिकन 100 ग्राम घिसा हुआ
�हरी मिर्च 4
ओरिगैनो 1 चम्मच
चीज 2 क्यूब ग्रेटेड टमाटर 1 स्लाइस
नमक स्वादअनुसार

बनाने की विधि-
सबसे पहले ओवन को 300 डिग्री पर गरम कर लें। ब्रेड की स्लाइस पर बटर लगाइये, उसके बाद कुटी हुई लहसुन की एक सतह ब्रेड पर रखें। अब घिसा हुआ चिकन ब्रेड पर फैलाइये, हरी मिर्च, नमक और ओरीगैनो छि़डकिये। अब घिसी हुई चीज छिडक कर ब्रेड स्लाइस को बेकिंग डिश पर रखिये। ब्रेड को 60 प्रतिशत पावर पर तकरीबन 10 मिनट के लिये ग्रिल्ल करें। फिर इसे कटे हुए टमाटर स्लाइस से गार्निश करें।
toast cheese Chicken Chili

Mixed Bag

Ifairer