इंटरव्यू में सफल होने के लिए अपनाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jun, 2014
इंटरव्यू के दौरान अच्छी तरह से व्यवहार करना चाहिए। कमरे में प्रवेश करने से पहले अनुमति लेना न भूलें, भले ही आपको अंदर बुलाया जा चुका हो। बॉडी लैंग्वेज और पोर की भी अहम भूमिका होती है। सवालों के जवाब देते समय बालों पर हाथ फेरने, बैग; फाइल आदि को इंटरव्यूअर की डेस्क पर रखने जैसी आदतें न दर्शाएं। इंटरव्यू खत्म होने पर इंटरव्यूअर को थैंक्स कहना न भूलें। आपके दृष्टिकोण से आपकी मानसिकता का पता चलता है। जितना संभव हो, सकारात्मक रवैया ही दर्शाएं। अपनी कमियों को स्वीकार करें और कुछ नया सीखने से परहेज न बरतें। एक उम्मीदवार के रवैये पर नियोक्ता कभी समझौता नहीं करते।