4 of 5 parts

बोलने में छुपा है सेहत का राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2013

बोलने में छुपा है सेहत का राज बोलने में छुपा है सेहत का राज
बोलने में छुपा है सेहत का राज
बोलने की क्रिया मानव जीवन का अभिन्न अंग है। इसके अभाव में मनुष्य का सामाजिक जीवन कठिन है। मानव अपनी ज्ञानेन्द्रियों द्वारा वातावरण की जिन घटनाओं व स्थितियों को देखता, सुनता, अनुभव करता एवं समझता है उसके प्रति उसके मन में प्रतिक्रिया अनिवार्य रूप से होती है। आज अनेक मनोवैज्ञानिक प्रयोगों, शोधों एवं पर्यवेक्षणों द्वारा यह सिध्द हो चुका है कि मानव मन के अंदर संपादित प्रत्येक क्रिया-प्रतिक्रिया की अभिव्यक्ति अनिवार्य है चाहे अभिव्यक्ति किसी भी रूप में हो। यदि व्यक्ति की इन आंतरिक क्रियाओं-प्रतिक्रियाओं की अभिव्यक्ति न हो या अभिव्यक्ति में व्यवधान उत्पन्न हो तो मानव मन में तनाव उत्पन्न होता है। व्यक्ति शांति व सुख पाने की चाह में हमेशा तनावों को अभिव्यक्त करने की कोशिश में लगा रहता है। जब व्यक्ति तनाव की शाब्दिक अभिव्यक्ति यानी वाक अभिव्यक्ति में अपने को असमर्थ पाता है तो वह इसके लिये अनुचित साधनों का सहारा लेता है, जैसा-कक्षा में जो शिक्षक छात्रों के अवांछित व्यवहारों से खिन्न होने के बाद उन्हें पीटने, डांटने-फटकारने या उपदेशात्मक रूप में अपनी भडास निकालने में असमर्थ होता है, वह परीक्षा में उत्तर पुसित्काओं के मूल्यांकन के समय या प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को कम अंक प्रदान करके अपने असंतोष को अभिव्यक्त करता है। जब तक वह अपने इस असंतोष या खिन्नता को अभिव्यक्त नहीं कर लेता, तब तक तनाव के कुरेदन से परेशान रहता है और इस तनाव को व्यक्त करके परेशानीयुक्त परिस्थिति से छुटकारा पाने के लिये प्रयत्नशील रहता है।
बोलने में छुपा है सेहत का राज Previousबोलने में छुपा है सेहत का राज Next
talking

Mixed Bag

Ifairer