आपने आलू का ये स्वाद, पहले कभी नहीं चखा होगा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Mar, 2017
भारतीय व्यंजन में आलू गोभी, आलू बैंगन, आलू टमाटार की सब्जी, आलू का परांठा के रूप में खाने में आलू शामिल होता ही है। लेकिन आज हम आपके लिए आलू को एक अलग ही स्वाद में लाये हैं। कैसे तो आगे की स्लाइड्स पर पढें...
सामग्री16 मध्यम आकार के आलू
2 चम्मच मक्खन 2 प्याज
1 इंच टुकडा अदरक
6 कली लहसुन 5 हरी मिर्च
100 ग्राम दही, स्वादानुसार नमक
1 चम्मच काली मिर्च
1 चम्मच भुना जीरा पाउडर।
आगे की स्लाइड्स पर पढें तंदूरी आलू बनाने की विधि को