1 of 1 parts

टेस्टी व हैल्दी मक्के का हलवा-Corn Halwa

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2015

टेस्टी व हैल्दी मक्के का हलवा-Corn Halwa
सर्दियों में कुछ मीठा खाने को मन हो, तो टेस्टी हलवों का आनंद लें। ये हैल्दी होने के साथ-साथ गरम तासीर के होते हैं। सामग्री
1 कप भुने मक्के का आटा
1 कप चीनी
1 1/2 कप दूध
7-8 बादाम की हवाइयां
1 बडा चम्मच देसी घी।
बनाने की विधि- कडाही में घी डाल कर मक्के का आटा डाल कर हल्का भूनें। काजू, चिरौंजी डालकर चलती रहें। मसला हुआ खोया, कोकोनट पाउडर डालें, फिर इसमें चीनी व दूध डालें और चीनी घुल जाने तक पकाएं। आखिर में इलायची पाउडर डालें। यह सर्दियों में खाया जानेवाला बहुत पौष्टिक हलवा है, जो बच्चाों को काफी पसंद आता है।
Tasty and healthy of Corn Halwa recipe, sweet corn halwa recipe, favorite Corn Halwa recipe, winter special corn halwa recipe

Mixed Bag

Ifairer