2 of 3 parts

सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2018

सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप
सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप
विधि 1. सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक, ऑलिव ऑयल और पानी डालकर मोमोस के लिए सॉफ्ट आटा गूंद लें।
2. अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज हल्का बाउन फ्राई करके उसमें अदरक, लहसुन पेस्ट, बंदगोभी और गाजर डालकर हल्का सा फ्राई करें।
3. अब इसमें पनीर, नमक, सिरका, सोया सॉस और चिल्ली सॉस डालकर पका लें। इसके बाद आटे में इस मसाले की स्टफिंग करके मोमोस को 10 मिनट तक स्टीम कर लें।
4. एक पैन में तिल और जीरे को हल्का बाउन होने तक भून लें। इसके बाद इसमें तेल, सूखी लाल मिर्च और लहसुन डालकर अच्छी तरह भून लें।
5. इसे मिक्सी में डालकर उसमें टमाटर, हरी धनिया, अदरक, हल्दी, नमक और पानी डाल कर 5 मिनट तक अच्छी तरह ब्लैंड करें।
6. एक पैन में ब्लैंड किया हुआ मसाला, नींबू का रस और चीनी डालकर 5 मिनट तक पकाएं।
7. अब एक प्लेट में मोमोस और सूप डालकर उसे हरे धनिए से गार्निश करें। आपकी रेस्पी बन कर तैयार है। इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूपPreviousसर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप Next
paneer momos,tasty,follow this steps

Mixed Bag

Ifairer