1 of 1 parts

चटपटी बिस्कुट भेलपुरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jan, 2014

चटपटी बिस्कुट भेलपुरी
सडक पर चटपटी भेलपुरी क्यों खाना जब आप अपने घर में ही इसका बेहतरीन मजा ले सकती हैं।

सामग्री-
नमकी बिस्कुट का पैकेट
मुरमुरे 2 कप
बारीक कतरा प्याज
2 बडे प्याज
बारीक कटा 1 टमाटर
बारीक कटे आलू
3/4 कप मीठी चटनी
हरी चटनी
नमक व चाट मसाला
हरा धनिया गार्निशिंग के लिए।

बनाने की विधि- मुरमरों को गमर कर कुरकुरा कर लें। दोनों चटनियों को छोडकर नमकीन बिस्कुट तोडकर उसमें सारी सामग्री मिलाएं बाद में सर्व करने के टाइम पर दोनों चटनी डालें तथा हरे धनिये से गार्निश करें।
Tasty Biscuits bhelpuri, recipe,

Mixed Bag

Ifairer