बहुत ही मजेदार है ये कबाब
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Aug, 2017
खास हाथों से बने व्यंजनों का स्वाद भी स्पेशल होता है। इसलिए हम आज आप के लिए हैं दाल कबाब की रेसिपी।
सामग्री- 1 कटोरी मसूर की दाल
1/2 कटोरी चने की दाल
10-12 कलियां लहसुन
2 इंच के 2 अदरक के टुकडे
13-14 कालीमिर्च, 5 लौंग
3-4 टुकडे दालचीनी
1 मध्यम आकार का प्याज
2 लाल मिर्चें
जायफल, तेजपत्ता, जाविऋी व गरममसाला आवश्यकतानुसार,
नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें दाल कबाब बनाने की विधि को...#क्या सचमुच लगती है नजर !