1 of 1 parts

पनीर बटर मसाला का अनोखा स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2015

पनीर बटर मसाला का अनोखा स्वाद
जब खाने की बात आती है तो लोगों के आँख और कान दोनों ही खुल जाते है खासकर जब बात पनीर बटर मसाला की हो, जी हा इसीलिए आज हम आपके बढि़या पनीर बटर मसाला बनाने की आसान रेसिपी लाएं जिससे आप घर में बना भी सकें और अपनों को खिला भी सके।
सामग्री�

30 ग्राम बटर, 300 मिली पानी, 250 ग्राम ताजा पनीर, 1 टेबल स्पून बारीक कटी हरा धनिया, 1 पैकेट नोर रेडी टू कुक पनीर बटर मसाला।

बनाने की विधि


एक पैन में बटर डालकर पिघला लें। नोर रेडी टू कुक पनीर बटर मसाला और पानी डालकर दो मिनट तक पकाएं। पनीर डालकर ग्रेवी गाढी होने तक पकाएं। हरा धनिया डालकर तुरंत गरमा-गरम सर्व करें।
Paneer Butter Masala, recipe, Indian Recipe, Tasty recipe, important Ingredient, Making Process,

Mixed Bag

Ifairer