2 of 5 parts

टैटू डिजाइन में फिंगर ही नहीं प्राइवेट पार्ट्स पर भी बना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2013

टैटू डिजाइन में फिंगर ही नहीं प्राइवेट पार्ट्स पर भी बना टैटू डिजाइन में फिंगर ही नहीं प्राइवेट पार्ट्स पर भी बना
टैटू डिजाइन में फिंगर ही नहीं प्राइवेट पार्ट्स पर भी बना
प्राइवेट पार्ट्स पर टैटू को प्राइवेट पार्ट पर बनवाने में युवाओं को अब कोई शक नहीं। यह कहना है टैटू आर्टिस्ट का। वह कहते हैं, हमें ऎसी बहुत सी रि`ेस्ट मिलती हैं, जहां लोग प्राइवेट पार्ट्स पर टैटू बनवाने की बात कहते हैं। इन जगहों पर टैटू बनवाने वालों में ज्यादा डिमांड अपने लव पार्टनर का नाम लिखवाने की होती है। वहीं गर्ल्स फूलों के अलावा बटरफ्लाई और दिल की आकृति वाले टैटू पसंद करती हैं। वह अक्सर ऎसी जगह टैटू बनवाना पसंद करती हैं, जिसे जरूरत प़डने पर आसानी से छिपाया भी जा सके। न्यू टैटू प्राइवेट पार्ट में ब्रेस्ट पर लडकियों का ज्यादा फोकस है। 10 में से 6 लडिकयां क्लीवेज पर टैटू बनवाना चाहती हैं। ब्रेस्ट के ऊपरी पार्ट पर बटरफ्लाई, बनी, स्पाइडर, डायनासोर, स्ट्राबेरी, आइसक्रीम, तो दोनों ब्रेस्ट पर दोनों को कवर करते फूल पतियों वाले डिजाइन पॉपुलर हो रहे हैं। इनके अलावा, एक ब्रेस्ट के नीचे की साइड में कोई कोड लिखा, ब्रेस्ट के निपल पर और दोनों ब्रेस्ट पर एक जैसे शेप में स्टार, पीकॉक और लिजर्ड वाले डिजाइन भी खूब डिमांड में है। कई ल़डकियां तो ऎसा टैटू भी बनवा रही हैं, जो पूरी तरह लॉन्जरी की फीलिंग देता है। इसमें स्पाइडर होम, आउल, पीकॉक जैसे डिजाइंस हॉट बने हुए हैं। बम और थाई, पेट पर टैटू बनवाने का के्रज भी इस समय खूब बना हुआ है। दोनों बम को कवर करते दो हाथ , कैट , सांप , लेजर्ड और फूल पतियों वाले डिजाइन डिमांड में हैं। इन्हें कमर से स्टार्ट करके हिप्स तक बनाया जाता है। थाई पर अपनी राशि का प्रतीक चिन्ह , तो नाभि पर किसी धर्म को सिबंल करता टैटू भी खूब पसंद किया जा रहा है। राजेश कहते हैं कि फॉरेन में तो गर्ल्स में इंटीमेट पार्ट्स के चारों ओर लॉक वाले टैटू भी खूब बनाए जा रहे हैं। हालांकि अभी यहां इतना मॉडर्न कल्चर नहीं आया है , लेकिन जिस तरह युवाओं की सोच में चेंज आ रहा है , उसमें जल्दी ही यहां पर भी इस तरह की डिमांड आने लगेगी। हालांकि वह बताते हैं कि फ्रंट साइड में कमर की दोनों साइड से पत्तियों वाली डिजाइन आगे जींस के बटन से थो़डा नीचे तक का टैटू बनवाने की डिमांड यहां भी आने लगी है। दरअसल , युवा अपने प्यार को जताने के लिए कुछ ऎसा करना चाहते हैं , जो उनके लव पार्टनर को यकीन दिलाए कि वह सचमुच में उनसे प्यार करते हैं। इसलिए प्यार जताने का यह नया फंडा प्राइवेट पार्ट पर टैटू उनको खूब भा रहा है। उनका कहना है कि इन पार्ट्स पर हम दोनों के सिवा कोई तीसरा तो देख नहीं सकता , तो इससे बेहतर भला प्यार जताने का तरीका दूसरा क्या हो सकता है। फिर ये जगहें किसी को नजर नहीं आती , तो इन जगहों पर कुछ भी बनवा सकते हैं। वह आपके लव पार्टनर की फोटो भी हो सकती है या उसका नाम भी।
टैटू डिजाइन में फिंगर ही नहीं प्राइवेट पार्ट्स पर भी बनाPreviousटैटू डिजाइन में फिंगर ही नहीं प्राइवेट पार्ट्स पर भी बना Next
Tattoo designs on private parts

Mixed Bag

Ifairer