4 of 4 parts

शिक्षक से मिलता है विधा का वरदान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Sep, 2013

शिक्षक से मिलता है विधा का वरदान
शिक्षक से मिलता है विधा का वरदान
शिक्षक का महत्व
अगर आप शिक्षक दिवस का सही महत्व समझना चाहते है तो सबसे पहले आप इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि आप एक छात्र है, और अपने शिक्षक से उम्र में काफी छोटे है। और फिर हमारे संस्कार भी तो हमें यही सिखाते है कि हमें अपने से बडों का आदर करना चाहिए। अपने गुरू का आदर-सत्कार करना चाहिए। उनकी बात को ध्यान से सुनना और समझना चाहिए। अगर आपने अपने क्रोध, ईर्ष्या को त्याग कर अपने अंदर संयम के बीज बोएं तो निश्चित ही आपका व्यवहार आपको बहुत ऊंचाइयों तक ले जाएगा। और तभी हमारा शिक्षक दिवस मनाने का महत्व भी सार्थक होगा।
शिक्षक से मिलता है विधा का वरदान Previous
Teacher day

Mixed Bag

Ifairer