किशोरवस्था का प्यार कितना सच्चा ऎसे बदले आकर्षण को प्यार में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2013
सबसे पहले तो एक-दूसरे से जब भी मिलें, मुस्कुराएं। अपने साथी पर विश्वास करें। अच्छे और बुरे समय में अपने साथी के साथ रहे। उसका साथ ना छोडें।
एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगडा नहीं करें। ऎसा कोई काम ना करें जिससे आपके साथी को दु:ख पहुंचे।
एक-दूसरे से किये वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करे।
एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें जैसे अगर आपका साथी बीमार हो तो उसने दवाई ली या नहीं, खाना खाया या नहीं आदि।
अगर आपके साथी में कोई बुरी आदत है, तो आपप्यार से उसे छुडाने की कोशिश करें।
एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश कोशिश करें।
कभी-कभी बिना कहे भी चेहरे से अपने साथी की बातों को समझने की कोशिश करें कि वह आपसे क्या कहना चाहता है- इन उपायों को अपनाने से धीरे-धीरे एक-दूसरे के दिल में प्यार बढेगा और आप अपने आकर्षण को प्यार में बदल सकने में काफी हद तक सफद हो पाएंगे।