टी-नेजर्स ज्यादा रोक-टोक पसंद नहीं करते
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2013
तकनीकता ने जहां हमारी जिंदगी को आसान कर दिया है वहीं इसका असर यंग जनरेशन बहुत अधिक दिखाई पडता है। ऎसा लगता है, जैसे यह एक रॉबोट की तरह हर समय मशीनों पर काम करते रहना ही इनका धर्म हैं। इन्हें ज्यादा किसी से बातचीत करना पसंद नहीं, ना ही अपने केरियर या काम में किसी और की दखलअंदाजी पसंद नहीं करते। फोन पर दोस्तों से तो घंटों बात कर लेते हैं वहीं रिश्तेदारों के साथ बातचीत करने के लिए इनके पास समय नहीं या फिर किस टॉपिक पर बात करनी है यह पता ही नहीं होता। तो जानते है यंग जनरेशन की लाइफस्टाइल के बारे में ।