तीखा टेस्ट बेबी कॉर्न पकौडों का
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2013
इडियन स्नैक का जिक्र होते ही पकौडों का नाम सबसे पहले आता है। तो फिर इस बार आप भी आजमाइए पकौडों के इन लजीज स्वादों को।
सामग्री-
बेबी कॉर्न 8
मैदा 1/2 कप
कॉर्न फ्लोर 2 कप
हरी मिर्च 1
अदरक 1 इंच
लहसुन की कलियां 4-5
काली मिर्च 1/2 छोटा चम्मच
पिज्जा टॉपिंग 1 छोटा चम्मच
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार।
बनाने की विधि- बेबी कॉर्न को धो कर, नैपकिन पर रख कर सुखा लें। हरी मिर्च, अदरक और लहसुन में थोडा पानी डाल कर पीस लें। इसी पानी से मैदा, कॉर्नफ्लोर और नमक व सूखे मसाले डाल कर घोल तैयार कर लें। एक-एक बेबी कॉर्न इस घोल में डुबो कर गर्म तेल में सुनहरा व कुरकुरा होने तक तलें। गरमागरम सर्व करें।