थेलासीमिया का अब इलाज सम्भव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2013
थेलासीमिया एक ऎसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग परेशान हो जाते है लेकिन टाइम पर सही इलाज शुरू हो जाने से बीमारी ग्रस्त लोग भी नौरमल लाइफ जी सकते हैं।
अक्सर लो इसे बच्चौं की बीमारी समझ लेते हैं, पर वास्तव में ऎसा है नहीं। दरअसल जिनकी रक्त कोशिकाओं की संरचना में बहुत ज्यादा गडबडी होती हैं उनमें जन्म के कुछ दिनों के बाद ही इस बीमारी की पहचान हो जाती है, अगर रक्त कोशिकाओं की संरचना में ज्यादा गडबडी ना हो तो कई बार लोगों में 60-65 वर्ष की एज में भी अचानक इस बीमारी के लक्षण देखने को मिलते हैं।