2 of 5 parts

थेलासीमिया एक कैरियर है

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Mar, 2013

थेलासीमिया के लक्षणथेलासीमिया का अब इलाज सम्भव
थेलासीमिया एक कैरियर है
कुछ लोग ऎसे भी होते हैं, जिनमें 3 से 15 प्रतिशत तक इस बीमारी के जींस मौजूद होते हैं, इन्हें थेलासीमिया कैरियर कहा जाता है। कुछ लोग इसे थेलासीमिया माइनर का नाम देते हैं, जो कि सर्वथा अनुचित है। यह अपने आप में कोई बीमारी नहीं है। ऎसे लोग सक्रिय और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं। थेलासीमिया के कैरियर लोगों को केवल इस बाता का ध्यान रखना चाहिए कि वे किसी थेलासीमिया कैरियर से शादी ना करें। अगर पति-पत्नी दोनों ही इसके कैरियर हों तो बच्चों में इसके लक्षण होने की आशंका बढ जाती है। अगर पति-पत्नी दोनों इस बीमारी के वाहक हैं तो गर्भावस्था के शुरूआती दो महीनों में महिला को प्रीमेटल डाग्नोसिस करवा लेना चाहिए। इससे यह मालूम हो जाएगा कि गर्भस्थ भू्रण में थेलासीमिया के लक्षण हैं या नहीं। अगर रिपोर्ट निगटिव आए तभी शिशुको जन्म देने का निर्णय लेना चाहिए।
थेलासीमिया का अब इलाज सम्भवPreviousथेलासीमिया के लक्षणNext
thalassemia

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer