इंडियन स्टूडेंट्स पहली पसंद अमेरिका और ब्रिटेन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2014
अगर बात करें ब्रिटेन की
ब्रिटेन आज से नहीं बल्कि कई दशकों से भारतीय स्टूडेंट्स के ड्रीम डेस्टिनेशन के तौर पर पहचाना जाता है। लेकिन बीते सालों में यहां मिलने वाले वर्क परमिट और स्कॉलरशिप ने भारी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स को लुभाने का काम किया है। ब्रिटेन का एजुकेशन सिस्टम भारतीय एजुकेशन सिस्टम के लगभग समान है। यहां भी भारत की तरह ज्यादातर बैचलर डिग्री तीन साल में पूरी हो जाती है। ट्यूशन फीस की बात करें, तो यूके की यूनिवर्सिटीज में करीब 15 हजार पौंड हर सत्र के लिए खर्च करने पडते हैं। अन्य देशों के मुकाबले आप कम समय में यहां डिग्री हासिल कर सकते हैं।