1 of 6 parts

पहले प्यार का पहला कदम पहली बार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 July, 2013

पहले प्यार का पहला कदम पहली बार
पहले प्यार का पहला कदम पहली बार
हर लडकी के ख्वाबों में एक राजकुमार जरूर होता है, वह अपने प्रेमी में राजकुमार की छवि ढूंढने लगती हैं जिसको सपना वो बचपन से देखते हुए बडी हुई है लेकिन उसके व्यक्तित्व के कई अनछुए और अनजाने पहलू ऎसे भी होते हैं जो उसके सपनो से ज्यादा महत्वपूर्ण होते है जिन्हें वह नहीं जान पाती।
यह बात सच है कि लडकों का व्यवहार और उनके सोचने का तरीका बिलकुल अलग होता है। इसलिए आपको अपने दोस्त से इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह बिलकुल बदलकर आपकी तरह हो जाएगा। आपको उसे बदलने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। तो आइये जानते हैं ऎसे ही कुछ अनछुए पहलूओं को।
पहले प्यार का पहला कदम पहली बार Next
love first

Mixed Bag

Ifairer