2 of 6 parts

पहले प्यार का पहला कदम पहली बार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 July, 2013

पहले प्यार का पहला कदम पहली बार पहले प्यार का पहला कदम पहली बार
पहले प्यार का पहला कदम पहली बार
समझें अपने रिश्ते को
प्यार की पहली नजर को हर किसी ने अनुभव किया होगा, ये एक ऎसा अनुभव है जब आप के लिए आपका साथी पहली प्राथमिकता होता है, ऎसे में आपसे मिलने के लिए वक्त से पहले पहुंचना और घंटो इंतजार करना प्रेम रूपी तपस्या का ही एक हिस्सा होता है। वक्त बितने पर जब सामंजस्य बढ जाता हैं तब ये उम्मीद कम कर देना चाहिये कि एक प्रेम पत्र के साथ वो रोज सुबह फूलों का गुलदस्ता आपके दरवाजे पर रख कर जाएगा, या फिर पहले की तरह सुबह शाम फोन पर घंटो बाते किया करेगा। वह दो-तीन दिनों तक आपको फोन ना कर पाए, तो आपको अपनी नाराजगी दिखाते समय यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस तरह उसके किसी व्यवहार से आपको दुख पहुंचता है, उसी तरह आपकी भी कुछ बातें उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं।
पहले प्यार का पहला कदम पहली बारPreviousपहले प्यार का पहला कदम पहली बार Next
love first

Mixed Bag

Ifairer