1 of 5 parts

लॉन्जरी को लेकर टीनएजर की झिझक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Mar, 2014

लॉन्जरी को लेकर टीनएजर की झिझक
लॉन्जरी को लेकर टीनएजर की झिझक
किशोरियां इनरवियर के मामले में झिझक महसूस करती हैं। ऎसे में आप उनकी झिझक खत्म करने और इनरवियर का सही चुनाव करने में उनकी मदद करें। मेरे खुद के अनुभव के अनुसार, एक लडकी है जिसकी उम्र तो 19 साल है और वह दुबली-पतली है जिसके ब्रा का साइज भी 28 है, लेकिन वह 36 साइज की ब्रा पहनती है। ऎसा उसके साथ इसलिए हुआ क्योंकि उसका अधूरी जानकारी थी। जब भी अपनी किशोरी बेटी के लिए पहले ब्रा खरीदने जाएं उसे साथ लेकर जाएं। ऎसे में जरूरी है कि आप अपनी युवा होती बेटी को सही ब्रा ट्रेनिंग दें जो उसके व्यक्तितव को आत्मविश्वास से भर दे।
लॉन्जरी को लेकर टीनएजर की झिझक Next
The hesitation of Teenager Lingerie

Mixed Bag

Ifairer