4 of 5 parts

कम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Feb, 2014

कम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व


 कम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व
कम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व
पॉजिटिव कम्युनिकेशन की बात की जाए तब कार्यालय में देरी से आने वाले कर्मचारी को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि चलिए आज कोई समस्या होगी बावजूद इसके आप थो़डा ही देर से आए। आप कल और जल्दी आ सकते हैं। हो सकता है कि इससे कर्मचारी के मन पर थो़डा असर प़डे और वह जल्दी आने के लिए प्रेरित हो, जबकि दूसरी ओर अगर आपने उसे डांटा है तब उसका नकारात्मक असर ही प़डेगा। वह ऑफि स में जल्दी जरूरी आएगा, पर अपना आउटपुट जैसा चाहिए वैसा नहीं देगा। घर पर भी युवाओं या किशोरों से बातचीत के दौरान या सामान्य रूप से बातचीत के दौरान भी अगर आप किसी विवाद को समाप्त करना चाहते हैं तब बातचीत की शुरूआत जिन मुद्दों पर असहमति है उनसे न करके जिन बातों पर सहमति है, उससे करेंगे तब बात बनेगी जरूर। कॉर्पोरेट वल्र्ड में किसी भी उत्पाद या किसी अन्य कंपनी से डील करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है। दोनों साझा रूप से किन बातों पर सहमत हैं। एक बार हां की मुहर लग जाने के बाद अन्य बातें करने में आसानी हो जाती है।
कम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व


 Previousकम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व


 Next
The importance of communication everywhere in Life

Mixed Bag

Ifairer