पटाखों की मार्केट में बढती मांग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2013
पटाखों पर छाई महंगाई की मार
महंगाई ने दिवाली पर धमाल मचाने की योजना पर विलेन का काम किया है। पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस बार कंपनियों ने पहले ही रेट बढा दिए हैं , जबकि मार्जिन कम कर दिया है। अहम बात यह है कि इस बार पटाखों के भाव पिछली दिवाली की तुलना में लगभग 30 से 40 फीसदी तक अधिक हैं। इसके चलते पैरंट्स बच्चों को उनकी मनमर्जी के पटाखे भी नहीं दिला पा रहे हैं। पटाखे खरीदने से पहले सोचना पड रहा है। एक हजार रूपये में मुटी भर पटाखे ही आ रहे हैं। दुकानदार भी पटाखों पर महंगाई की बात स्वीकार करते है। कि पटाखों के दाम पिछले साल के मुकाबले काफी बढे हैं। इसका असर बिक्री पर भी पड रहा है।