1 of 1 parts

घर में रखी पुरानी चीजों से इस तरह दे नया लुक..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Feb, 2018

घर में रखी पुरानी चीजों से इस तरह दे नया लुक..
अक्सर आप अपने घर का पुराना फर्नीचर देख कर बोर हो जाते है। ऐसे में या तो आप उसे फैंक देते है या फिर बदल देते है। ऐसा करने की बजाए आप अपने फर्नीचर व अन्य एक्सेसरीज को फिर से एक नया रुप भी दे सकते है। इससे उससे एक नया रुप भी मिल जाएगा और उसे फैंकना भी नहीं पड़ेगा।

पुरानी टेबल- आप अपनी पुरानी और बेकार टेबल को एक शानदार बेंच बना सकते है। टेबल के फ्रेम को करके पेंट करके उसके उपर कपशन रख दें। इससे आपकी पुरानी टेबल को एक नया रुप मिल जाएगा।

रंगीन अपहोल्स्ट्री- अपने पुराने लकड़ी या दूसरी एक्सेसरीज को आप दोबारा पेंट करके उसका रीयूस कर सकते है। इसके अलावा आप उनपर रंगीन अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल करके भी उन्हें नया रुप दे सकते है।

पुराना फोटो फ्रेम- घर में बेकार पड़े फोटो फ्रेम को फैंकने की बजाए आप उसे ट्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते है। पुराने फोटो फ्रेम को पेंट करके या उसके उपर टेक्सट्रर पेपर लगा कर आप उसे रीयूस कर सकते है।

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


the old things of the house give new look

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer