1 of 1 parts

दिवाली पर कोकोनट टॉफी मिठाइयों का अनूठा स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Nov, 2013

दिवाली पर कोकोनट टॉफी मिठाइयों का अनूठा स्वाद
दिवाली के इस मौसम में हम आपके लिए लेकर आए कुछ अलग तरह की मिठाइयां जिन्हें आप घर पर आसानी से बनाकर घर आए मेहमानों का दिल जीत सकती हैं।
कोकोनट टॉफी

सामग्री-

नारियल पाउडर 2 कप,
दूध 1 कप,
चीनी पाउडर 1 1/2 कप,
मक्खन 4 बडा चम्मच,
रोज इसेंस 4-5 बूंद।

बनाने की विधि-
एक कडाही में सभी सामग्री डालें। धीमी आंच पर चलाते रहें, जब तक कि कडाही की साइड ना छोडे। थाली को ग्रीस करें व इसे जमाएं। काटे, ठंडा होने पर सर्व करें।
coconut toffee

Mixed Bag

Ifairer