1 of 4 parts

कमजोर हो गई ये हडि्डयां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2013

कमजोर हो गई ये हडि्डयां
कमजोर हो गई ये हडि्डयां
हडि्डयों में रह-रह कर ना सहे जाने वाला दर्द, कमर या जोडों में दर्द, मामूली चोट लगने पर भी हडि्डयों में फैक्चर, हडि्डयों को दबाने पर मुलायम लगना और उनमें दर्द होना, ये सब आस्टियोपोरोसिस के लक्षण हैं। यह हडि्डयों की ऎसी परेशानी है जो कहकर नहीं आती। यह धीरे-धीरे हडि्डयों को कमजोर करती रहती है, लेकिन शुरू में इसका पता नहीं चलता। फैक्चर होने पर ही इसका पता चल पाता है। लेकिन अगर इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत मेडिकल सलाह ली जाए तो इसके ज्यादा गंभीर होने के पहले ही इसे खत्म किया जा सकता है। हडि्डयां कैल्शियम के अलावा कई तरह के मिनरल से मिलकर बनी होती हैं। अनियमित जीवनशैली की वजह से या फिर बढती उम्र में ये मिनरल खत्म होने लगते हैं। हडि्डयां घिसने और कमजोर होने लगती हैं। हडि्डयों का घनत्व कम होने लगता है। धीरे-धीरे पेशेंट काम करने में असमर्थ होता जाता है। मामूली चोट पर भी उसे फैक्चर हो सकता है। हारमोनल बैलेंस बिगडना, असंतुलित खाना और बढती उम्र भी इसके कारण हैं।
कमजोर हो गई ये हडि्डयां Next
bones

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer