कमजोर हो गई ये हडि्डयां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2013
ऑस्टियोपोरोसिस से स्पाइनल
फैक्चर 83 फीसदी स्पाइनल फैक्चर ऑस्टियोपोरोसिस की वजह से ही होता है। बहुत से लोग समस्या के बाद भी सर्जरी के लिए मानसिक रूप से तैयार होने के बजाए समस्या के साथ जीने को तैयार रहते हैं। तकनीकी बढने के साथ इलाज भी आसान हुआ है। बलून कीफोप्लास्टी यानी बलून द्वारा इलाज कारगर प्रक्रिया साबित हुई है। यह रीढ को सही स्थिति में लाने, पीठ दर्द कम करने के साथ साथ काम करने में फिरसे समर्थ बनाता है।