भीड ना हों शामिल, खुद करें कैरियर प्लानिंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Aug, 2013
आप जो विषय पढाई के लिए चुनते हैं, वह पूरे जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। तो क्या गलत चयन जीवन को तबाह कर सकता है जिंदगी हमें अपने गलत फैसलों को ठीक करने का मौका देती है और कई बार ऎसा मौका हमारे जीवन की दिशा ही बदल देता है। यदि आप सावधान और सतर्क हैं तो उन अवसरों में से कुछ को लपक कर उनका भरपूर दोहन कर सकते हैं। लोगों के दिमाग में सबसे बडा सवाल होता है कि हमारे जीवन में कोई अवसर आता है तो कैसे पहचानें कि यही है वह मौका जिसका हमें इंतजार है। मेरे ख्याल से कैरियर काउंसलिंग का विज्ञान और कला इसी पर निर्भर है कि हर व्यक्ति के जीवन में वह मोड जरूर आता है, जो उसे उसकी सपनों की मंजिल तक ले जा सकता है।