भीड ना हों शामिल, खुद करें कैरियर प्लानिंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Aug, 2013
असल दुनिया में जब आप सफल लोगों से मिलते हैं तो आप देखेंगे कि सबके सब डॉक्टर या इंजीनियर नहीं होते, उनमें कुछ पत्रकार होते हैं, कुछ मनोवैज्ञानिक तो कुछ शेफ। कुछ ने सिर्फ बीए या बीकॉम किया होता है। कुछ बिना किसी औपचारिक योग्यता के ही मिलेंगे। इसका यह अर्थ हुआ कि उन्होंने कैरियर चुना, वे उससे जुडे रहे और अपनी मंजिल तक पहुंच गए।