अगर आप भी हैं बैग के शौकीन तो कीजिए ये TRY!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jun, 2016
अगर आप भी हैं बैग के शौकीन तो कीजिए ये TRY!" height='500px' width='500px' />
हैंडबैग
ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग्स और गैदरिंग में एक क्लासिक हैंडबैग ना सिर्फ स्टाइलिश और चिक लगता है बल्कि आपकी पूरी दुनिया आप इस बैग में carry कर सकती हैं। इसकी साइज आपकी ज़रूरत के हिसाब से चुन सकती हैं। अगर आपको एक अच्छे हैंडबैग में दिलचस्पी नहीं हैं या आपको इसका इतना काम नहीं पड़ता हैं, तो एक बेसिक hobo बैग आपके लिए ही बना हैं। इसे आप पार्टीज़ के अलावा कही भी carry कर सकती हैं।