पाएं रेशम-सी जुल्फें 3 इन 1 सीक्रेट से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Aug, 2014
गर्मी का मौसम आते ही कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऎसे में शरीर को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। फिर चाहे बात त्वचा की हो या बालों की। गर्मी में पसीना, चिपचिपापन आदि से बाल और भी खराब होने लगते हैं। उस पर बदलती लाइफ स्टाइल और खानपान से भी बालों पर बुरा असर होने लगा है। ऎसे में जरूरी है बालों की सही देखभाल और सही पोषण, जो मिलता है व्हीटजर्म, विटामिन "ई" व ऑलिव ऑयल से।