पाएं रेशम-सी जुल्फें 3 इन 1 सीक्रेट से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Aug, 2014
ऑलिव ऑइल के गुण
ऑलिव ऑइल एक एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है। यह बालों को डेंड्रफ और असमय सफेद होने से बचाता है।
यदि आप बालों के लिए होमसेट ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं तो ऑलिव ऑइल सबसे बेहतर है। यह आपके बालों को हेल्दी बनाता है।
ऑलिव ऑइल मे मोनो सेचुरेटेड फैटी एसिड होता है, जो बालों को प्राकृतिक नमी देता है।
इसमे मौजूद विटामिन "ई" बालों का पोष्ाण करता है।
ऑलिव ऑइल त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। इससे मालिश करने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
ऑलिव ऑइल से हेयर मसाज करें। यह बेहतरीन कंडीशनर का भी काम करता है।