1 of 1 parts

घर में इस तरह की मोमबत्ती जलाने से होते हैं ये फायदें.......

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2018

घर में इस तरह की मोमबत्ती जलाने से होते हैं ये फायदें.......
क्या आप जानते हैं कि घर में जलाने वाली छोटी सी मोमबत्ती भी आपके घर और जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानी को दूर कर सकती है। चीनी शास्त्र फेंगशुई का कहना है कि इनको घर में रखने से आने वाली प्रॉब्लम से बचा जा सकता है। आज हम आपको घर में मोमबत्ती जलाने के फायदों के बारे में बताएगें।   -घर में मोंमबत्ती जलाने के नाकरात्मक ऊर्जा प्रवेश नही करती। इसके साथ ही उत्तर दिशा में सफेद मोमबत्ती लगाने से घर में रहने वाले लोगों की रचनात्मका में बढ़ावा होता है।   
 -अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में ध्यान न लगता हो तो उसके कमरे के उत्तर पूर्व दिशा में हरे रंग की मोंमबत्ती लगाएं। ऐसा करने से बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा और उसकी एकाग्रता भी बढेगी।


-फेंगशुई के मुताबिक घर परिवार में शांति रखने के लिए गुलाबी और पीले रंग की मोमबत्ती जलानी चाहिए। ऐसा करने से परिवार के लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है।



-सफेद मोमबत्ती चांद की रोशनी जैसी ऊर्जा फैलाती है। सफेद रंग का मतलब है कि आप बेहद शांत और दिल के साफ हैं। जो लोग सफेद रगं को पसंद करते हैं उनको अकेले रहना ज्यादा अच्छा लगता है।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


burning in the house, candles are made

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer