ये घरेलू उपचार लाये चेहरे पर निखार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 July, 2015
फेशियल करते समय
फेशियल करने से पूर्व आप अपने हाथों व चेहरे की अच्छी तरह से सफाई कर लें। आंखों की स्किन को अच्छी तरह से साफ करें। अगर मेकअप किया हो तो आंखों के मेकअप को रूई की सहायता से, आंखों का मेकअप उतारने वाले द्रव पदार्थ से साफ कर लें। किसी बर्तन में जब पानी गर्म कर भाप ले रही हों तो चेहरे को 15 सेमी ऊपर रख कर भाप लें। चेहरे पर भाप लेते समय सिर पर तौलियां बांध लें। अगर रूखी स्किन हो तो पांच मिनट तक भाप लें और तौलिय स्किन के लिए 10 मिनट तक भाल। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। बीस मिनट के पpात स्किन पुन: ठंडे पानी से धो लें। कोई अल्कोहल-फ्री टोनर लगाएं। चेहरा हल्का गीला रहते हुए ही आप मौइpराइजर लगा लें। फेशियल उन्हें नहीं करना चाहिए जिन्हें किसी प्रकार का स्किन रोग या मुंहासे आदि हों। फेशियल करने के पूर्व या बाद में आप स्वयं कील या मुंहासों को ना दबाएं। इससे चेहरे पर दाग-धब्बे पड सकते हैं।
अगर आप भाप नहीं लेना चाहतीं तो चेहरे पर तेल युक्त फेस स्पे्र कीजिए। फेशियल करने के पpात आप आठ घंटे तक घर से बाहर धूप में ना निकलें। सौन्दर्य विशेषज्ञों के अनुसार आप अगर रात को सोने से पूर्व फेशियल करें तो कारगर सिद्ध होगा।