अगर आप करती हैं ये 5 काम..तो हमेशा दिखती रहेगी जवां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Apr, 2018
आज हम आपको इन समस्याओं से बचाने के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को झुर्रियों से भी बचा सकेंगे और आपको किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।
डाइट में
शामिल करें
ग्रीन टी- ग्रीन टी
में ऐसे
तत्व पाएं
जाते हैं
जो स्किन को लंबे
समय तक
जवां रखते
हैं। यह
चेहरे पर
पड़ी झुर्रियों को हटाने में मदद करती
है। इसके
अलावा यह
चेहरे से
दाग-धब्बों और मुंहासों को भी
हटाती है।
अधिक मात्रा में लें
विटामिन ई - स्किन को
जवां रखने
में विटामिन ई भी
काफी कारगार उपाय है।
हमारे गलत
खान-पान
और कुछ
आदतों के
कारण शरीर
में फ्री
रेडिकल्स
बनने लगते
हैं जो
स्किन की
कोशिकाओं को
नुकसान पहुंचाते हैं। इसके
लिए अधिक
मात्रा में
एंटी-ऑक्सीडेंट्स का
सेवन करना
चाहिए जो
इन फ्री
रेडिकल्स
से लड़ने में सक्षम हो।
जैतून के
तेल - चेहरे से
झर्रियों को
हटाने के
लिए जैतून का तेल
बहुत फायदेमंद है। इसे
हल्का गुनगुना करके मालिश करने से
स्किन को
प्राप्त मात्रा में नमी
और पोषण
मिलता है।
नमी मिलने से स्किन हाइड्रेट रहती
है।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...