ये 6 शॉर्टकट हेल्थ को करते हैं बेकार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2015
6. दवाई के साइड इफेक्ट
कुछ वजन बढाने वाली दवाएं बॉडी का बेसल मेटाबॉलिक रेट (बीएमआर) बढा देती हैं और वजन कम कर देती हैं, लेकिन यह परमानेंट नहीं होता। जैसे ही आप इन दवाओं का इस्तेमाल बंद करते हैं, वैसे ही आपका मोटापा वापस आ जाता है। यही नहीं, इन दवाओं के इस्तेमाल से लो ब्लड प्रेशर, वीकनेस, बालों का उडना, ज्यादा भूख लगना, गुस्सा आना और एनर्जी लॉस जैसे साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। साथ में डिप्रेशन जैसी मेंटल प्रॉब्लम होने की भी संभावना रहती है।