1 of 1 parts

लड़कियों की इन बातों से लड़के होते हैं ज्यादा आकृषित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Sep, 2019

लड़कियों की इन बातों से
लड़के होते हैं ज्यादा आकृषित
बेशक आप स्मार्ट हैं लेकिन उनके लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। इसके अलावा ऐसी बहुत-सी बातें है, जो लड़के अपने पार्टनर में चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर लड़के दीवाने हो जाते हैं। तो चलिए जानते है आपकी किन बातों से लड़के सबसे ज्यादा आकृषित होते हैं।
आपका डेटिंग स्किल्स- बेहतरीन डेटिंग स्किल्स होने के बावजूद भी लड़के अपनी डेट को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में आपका पहला कदम बढ़ाने से उनका काम आसान हो जाता है। वह आपके साथ कम्फर्टेबल महसूस करने लगते है और आपकी यही आदत उन्हें दीवाना भी बना देती है।

सेंस ऑफ ह्यूमर- बेशक दिखने में आप बेहद खूबसूरत और स्मार्ट हो लेकिन आपका सेंस ऑफ ह्यूमर भी लड़को के लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए अपनी डेट में इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका पार्टनर आपकी बातों से बोर न हो। बिना बोर हुए और इंटरेस्टिंग बाते करने के लिए अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना बहुत जरूरी है।

बिना मेकअप के सुंदर दिखना- आजकल लड़कियां सुदंर दिखने के लिए काफी मेकअप कर लेती है लेकिन आप यकीन करें या न करें लेकिन बिना मेकअप के ही आप सबसे अच्छी लगती हैं। लड़कों को ये चीज बहुत अच्छी लगती है आप उनके सामने मेकअप करके न जाएं।

आपका अपना सेंस ऑफ स्टाइल- आपका अलग स्टाइल, ड्रैसिंग सेंस, आपके चलने और बात करने का तरीका पर लड़के खास ध्यान रखते हैं। लड़के चाहते हैं कि आप उनके सामने अपनी ओरिजिनल फॉर्म में रहें।

अपने सपनों के लिए पशेनेट होना- लड़को को ऐसी लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं होती, जिसका लाइफ में कोई गोल न हो या जो सपनों में जीती हो। अपने सपनों की कद्र करने वाली और लेकर सीरियस रहने वाली लड़कियां लड़को को पसंद आती है।

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


these things,of girls make,the boys crazy,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer