1 of 1 parts

डेट पर नही जाने के सॉलिड बहाने

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Oct, 2017

डेट पर नही जाने के सॉलिड बहाने
आप डेटिंग पर जाना नहीं चाहते लेकिन आप अपने दोस्त को नाराज भी नहीं कर सकते हैं ऎसे में आप सोचते रहते हैं कि आखिर डेट के लिए कैसे मना किया जाए। कौन से ऎसे नए बहाने बनाए जाए कि आप उसे आने के लिए मना कर सकें। ऎसे कैसे मना करें कि आप कंफर्टेबल फील कर पाएं। तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, आज हम आपको बताएंगे डेट के लिए कैसे मना करें जिससे आपके संबंधों पर प्रभाव भी न पडे और आपका काम भी हो जाए।  डेट के लिए मना करने का सबसे बेहतर बहाना है आप कह सकते हैं किआज आप कंफ र्टेबल फील नहीं कर रहे इसीलिए नहीं आ पाएंगे। आप कह सकते हैं कि घर में कोई मेहमान आ गया है। आप यह भी कह सकते हैं कि परिवार के साथ या फ्रेंडस के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर जाना पड रहा है इसीलिए काम का दबाव ज्यादा है। यदि आप कुछ पढाई कर रहे हैं तो कह सकते हैं कि डेट शीट आ गई है। जॉब के लिए कॉल लेटर आ गया है इसीलिए अभी संभव नहीं हैं, इंटरव्यू की तैयारी करना जरूरी है।  घर पर कोई फ्रें ड आ गई है।  कभी ये न कहें कि आप अपने काम में व्यस्त है और समय नहीं निकाल पाती बल्कि ये कहें कि अभी डेट पर जाने की इच्छा नहीं है। अपने साथी को विश्वास दिलाएं कि वह बहुत अधिक न सोचे, जैसे ही वह फ्री होगी वे जरूर मिलेंगे, इसीलिए निराश होने की जरूरत नहीं। कई बार ये पार्टनर पर निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से मना कर रहे हैं। ईमेल और मैसेज के जरिए मना करना ज्यादा आसान होता है और फोन पर सभ्य तरीके से मना करें। न कि अपने साथी में कोई कमीं निकालें।   आप ये भी कह सकते हैं कि आप उसे दोस्त से ज्यादा और कुछ नहीं बनाना चाहते। आप उसके साथ डेट पर जाकर अपने दोस्ती के रिश्ते को और अधिक बढावा नहीं देना चाहतें।  आप अपने साथी को आराम से समझा सकते हैं कि वह बहुत अच्छा है लेकिन आपने कभी इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा । आप किसी और व्यक्ति के बारे में बात करते हुए ये भी कह सकते हैं कि उसका क्रश किसी अन्य पर है क्या वह उसे मिलवाने में मदद कर सकता है। इससे आपके साथी की आपसे डेट पर जाने के लिए पूछने की हिम्मत नहीं होगी और आप आराम से बिना फ्रि के कंफ र्टेबल रह सकते हैं। इस तरह से आप कुछ अच्छे और नए बहाने बनाकर डेट पर जाने के लिए मना कर सकते हो, इससे आपके साथी को बुरा भी नहीं लगेगा और आपके संबंधों पर भी कोई असर नहीं पडेगा।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


these tips to avoid dating, Healthy Relationship, How to avoid dating a player, Dating Tips,

Mixed Bag

Ifairer