करनी हैं सेविंग्स तो आजमाएं ये Tips!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Apr, 2016
पॉकेटमनी यानी जेबखर्च, जो एक जो एक बार हाथ में आ जाए तो दिमाग में दस चीज़ें दौड़ती हैं, आज क्या खरीदें, कौन से रेस्टोरेंट जाएँ वगैरह वगैरह।लेकिन क्या आपको जानते है कि हम अपने जेबखर्च को काफी आसानी से फालतू खर्चों से बचा सकते हैं। इतना ही नहीं सेविंग्स करने से हम और भी ज्यादा इन्डिपेन्डेन्ट होते हैं, ताकि कभी भी कोई आर्थिक परिस्थिति हो तो हम अपनी बचत का प्रयोग कर सके। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिन्हें फोलो करके आपको ज़रूरत पड़ने पर कभी मम्मी-पापा से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे!