तुलसी की पूजा से नहीं रहती पैसों की कमी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2017
हिन्दू धर्म में देव पूजा, हवन, यग्न और आरती
तथा भोग-प्रसाद में तुलसी के पत्ते का उपयोग किया जाता है। तुलसी विष्णु जी
को अति प्रिय है। पवित्र तुलसी की स्थापना ठीक उसी तरह से करनी चाहिए जैसे
हम किसी देवी देवता की मूर्ति की स्थापना करते हैं। तुलसी के पौधे को घर
में जिस जगह लगाना हो उस जगह को पहले गंगाजल से पवित्र करें फिर साफ मिट्टी
से भरे गमले में रोपें। लगाने के बाद तुलसी के वृक्ष को जल, इत्र, फूल,
दूर्वा अर्पित करते हुए वस्त्र, चुनरी व पीलाकलावा अर्पित करें एवं मिठाई
से भोग लगाएं। उसके पश्चात किसी सुहागिन महिला से ही तुलसी के चारों को दूध
व जल की धारा अर्पित करके उन्हें प्रणाम करें। इस विधि से स्थापना करने से
उस घर में मां तुलसी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में