ये बातें ना बताएं अपनी गर्लफ्रेंड...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Oct, 2014
बोले सोच-समझकर
रिश्ता टूटने के बाद अगर किसी और से रिश्ता बनता है या कोई और व्यक्ति आपके जीवन में आता हैं तो अपने दूसरे पार्टनर को पहले वाले रिलेशनशिप के बारे में सोच समझकर बताएं। क्योंकि अगर आपने पहले वाले पार्टनर कि तारीफ कर दी तो इससे आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड सकता है या आपकी छवि खराब हो सकती है।