ये है इंटरव्यू के यक्ष प्रश्न
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2014
आप अपने आप को आज से 5 वर्ष बाद कहां देखते हैं!
इस प्रश्न के उत्तर में यह न कहें कि पांच वर्ष बाद में फलां पोस्ट पर रहने का इच्छुक हूं या इंडस्ट्री में यहां पहुंच जाऊंगा बल्कि यह कहें कि पांच वर्ष बाद में यह काम करूंगा और साथ में जो भी स्कील्ज प्राप्त करना चाहते हैं उसके बारे में कहें।