1 of 2 parts

इस राखी बहनें दें भाई को उपहार!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Aug, 2018

इस राखी बहनें दें भाई को उपहार!
इस राखी बहनें दें भाई को उपहार!
नई दिल्ली। राखी का त्योहार भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक है। राखी पर आमतौर पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते है, लेकिन क्यों न इस राखी परंपरा से हटकर बहन अपने प्यारे भाई को कुछ उपहार में देकर उसे हैरान कर दे।
‘जिफ्टर’ के सीईओ अरविंद प्रभाकर और ‘अपलोडफूडी’ के योगेश घोरपडे ने कुछ सिंपल से उपहार के बारे में बताए हैं, जिसे देकर आप अपने प्यारे भाई को अहसास दिला सकती हैं कि वह आपके लिए कितनी अहमियत रखता है।

* कई लोग बचपन से प्लेन में उड़ान भरने या उड़ते प्लेन को निहारने के बड़े शौकीन होते हैं। अगर आपका भाई उनमें से एक है तो आप उसे सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर माइक्रोलाइट प्लेन का अनुभव करा सकती हैं।

* अगर आपके भाई को ब्रांडेड चीजें पसंद हैं तो आप उसे उसकी पसंद की लक्जरी लेबल की कोई चीज गिफ्ट कर सकती हैं।


#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


इस राखी बहनें दें भाई को उपहार! Next
Rakhi, sisters, gifts, brother

Mixed Bag

Ifairer